BSP supremo Mayawati will come to Punjab today | BSP सुप्रीमो मायावती आज आएंगी पंजाब: नवांशहर में जनसभा को करेगी संबोधित, सभी हलकों के उम्मीदवार रहेंगे हाजिर – Punjab News


बसपा सुप्रीमो मायावती आज आएगी पंजाब।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती आज पंजाब आ रही हैं। वह श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके से पार्टी के उम्मीदवार व पार्टी के स्टेट प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी। दोपहर 12 बजे वह नवांशहर के बग्गा रोड पर महालांव म

.

यह लोकसभा हलका पार्टी के लिए अहम

राज्य में लोकसभा चुनाव बसपा अपने दम पर अकेले लड़ रही है। पार्टी का किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं है। सभी सीटों पर BSP ने उम्मीदवार उतारे हुए हैं। रैली में सारे उम्मीदवार भी हाजिर रहेंगे। इस लोकसभा हलके में बसपा अपना अच्छा आधार है।

इसकी वजह यह भी है कि पार्टी के संस्थापक स्व. काशीराम का जन्म भी इसी लोकसभा हलके के अधीन आने वाले रूपनगर जिले के एक गांव में हुआ था। वहीं, इस हलके से वह लोकसभा चुनाव भी जीते थे। हालांकि उस समय यह हलका होशियारपुर लोकसभा हलके के अधीन आता था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *