CM Mann will roar in Gurdaspur and Hoshiarpur today | CM मान आज गुरदासपुर व होशियारपुर में भरेंगे हुंकार: दो लोक मिलनी व 2 रोड शो करेंगे, सुरक्षा पहरा रहेगा मजबूत – Punjab News


पंजाब के CM भगवंत मान आज गुरदासपुर और होशियारपुर लोकसभा हलके में हुंकार भरेंगे। इस दौरान वह होशियारपुर लोकसभा हलके से पार्टी उम्मीदवार राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में एक लोक मिलनी करेंगे। जबकि गुरदासपुर से पार्टी के उम्मीदवार व विधायक शैरी कलसी के लिए

.

ऐसे होंगे सीएम के प्रोग्राम

सीएम की भुलत्थ में लोक मिलनी दोपहर 12 बजे होगी। जबकि बाद दोपहर गुरदासपुर हलके में उनके रोड शो व लोक मिलनी होंगी। पहला रोड रोड शो डेरा बाबा नानक कलानौर बस स्टैंड के नजदीक दोपहर 3 बजे होगा। जबकि दूसरा रोड शो 4 बजे फतेहगढ़ चूड़िया गुरदासपुर बाबा लाल चौक पर रेलवे स्टेशन के पास होगा। शाम पांच बजे वह बटाला में लोक मिलनी समारोह में शिरकत करेंगे।

यह है दोनों हलकों का गणित

होशियारपुर लोकसभा हलके में 9 विधानसभा हलके आते हैं। गत विधानसभा चुनाव में AAP पांच हलकों में जीतने में कामयाब रही थी। जबकि कांग्रेस 3 और 1 सीट भाजपा ने जीती थी। लेकिन चब्बेवाल सीट पर जीते कांग्रेस नेता राज कुमार चब्बेवाल अब आप में शामिल हो गए हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव में वह आप के उम्मीदवार हैं।

दूसरी तरफ गुरदासपुर लोकसभा हलके की 9 विधानसभा सीटों से 6 पर कांग्रेस जीती थीं। एक सीट पर भाजपा व 2 सीटों पर आप ने कब्जा किया था। गत एक सप्ताह से सीएम आप की चुनावी कैंपेन को धार दे रहे हैं। वहीं, गुरदासपुर में पार्टी मजबूत हुई है। स्वर्ण सलारिया भाजपा छोड़ अब आप में शामिल हो गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *