मुंगेर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में NDRF की 9वीं बटालियन और अग्निशमन विभाग की टीम ने आपदा से बचाव का तरीका बताया। कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग ने गैस सिलेंडर में लगी आग
.
विशेषज्ञों ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि गीले कंबल या चादर से सिलेंडर को तुरंत ढक दे। यह सरल लेकिन प्रभावी तरीका है। इसके साथ ही प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग आग बुझाने में किया जा सकता है। मुख्य बात यह है कि सिलेंडर को ऑक्सीजन के संपर्क से दूर रखा जाए।
NDRF के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने भूकंप के दौरान बचाव कार्यों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने भूकंप के दौरान स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों और बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा कुमार अभिषेक और जिला अल्पसंख्यक एवं जन संपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।