The Shiva temple located at Manduadih-Crossroads was removed amid tight security | मंडुवाडीह-चौराहे पर मौजूद मंदिर कड़ी सुरक्षा के बीच हटा: 8 महीने से प्रशासन का चल रहा था वार्तालाप, मौजूद रही 4 थानों की पुलिस – Varanasi News

वाराणसी के मंडुवाडीह चौराहे के पास स्थित मंदिर को हटा दिया गया। इस दौरान मौके पर कई थाने की पुलिस मौजूद रही। स्थानीय लोगों कहना है कि इस मंदिर को हटाने की प्रक्रिया 8 महीने से चल रही थी दर्जनों बार मीटिंग हुई थी। दरअसल,यह मंदिर लहरतारा-बीएचयू फोरलेन

.

आधी रात हुई कार्रवाई।

आधी रात हुई कार्रवाई।

मंदिर को किया जायेगा शिफ्ट

मंडुवाडीह चौराहे की सड़क चौड़ी की जा रही है। इसके लिए चौराहे से दाईं और बाईं तरफ के अतिक्रमण पहले ध्वस्त किए जा चुके हैं। अब चौड़ीकरण की जद में आ रहे मंदिर को हटाया गया। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। देर रात पुलिस-प्रशासनिक अफसर सड़क पर उतरे। मंदिर को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। मंदिर के अंदर दो से तीन छोटी-छोटी मूर्तियां एवं एक शिवलिंग था।

स्थानीय लोग रहे मौजूद।

स्थानीय लोग रहे मौजूद।

मौके पर पुलिस फोर्स रही मौजूद

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि मंडुवाडीह की सड़क चौड़ी होनी है। स्थानीय लोगों की सहमति से मंदिर को हटाया गया है उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा पाठ करने वालों की सहमति से ही किया गया है इन मंदिरों में मौजूद मूर्तियों को अन्य स्थान पर स्थापित कर दिया जायेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *