संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करती पुलिस की स्पेशल टीम
भिवानी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बवानी खेड़ा क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया। एसपी नीतीश अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में स्पेशल ब्लैक कमांडो टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
.
अभियान के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। टीमों ने अवैध शराब, सुल्फा, गांजा और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की।
संवेदनशील स्थानों की निगरानी के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों और गाड़ियों की भी गहन जांच की गई। हालांकि, आज के अभियान में कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ और न ही किसी तस्कर को गिरफ्तार किया जा सका।

चेकिंग के लिए गांव में पहुंची पुलिस टीम गश्त करते हुए
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि नशा समाज को कमजोर कर रहा है और इसे जड़ से खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से नशा तस्करी से जुड़ी सूचनाएं नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर देने की अपील की है।
एसपी ने यह भी बताया कि प्रत्येक थाना और चौकी क्षेत्र में नशा तस्करों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर लगातार रेड की जा रही है। यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।