Jwalamukhi News Updet Former Congress spokesperson Prem Kaushal controversies | ज्वालामुखी में कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता प्रेम कौशल के बिगडे बोल: MLA संजय रत्न को बताया ‘राजनीतिक ठग’, मच गया घमासान,विधायक संजय रत्न का पलटवार ,जनता के लिए ‘ठग’ बनने को तैयार – Dehra News


ज्वालामुखी में कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता प्रेम कौशल कार्यक्रम के दौरान

हिमाचल के ज्वालामुखी के निजी होटल में बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने विधायक संजय रत्न को ‘राजनीतिक ठग’ कहा है। वहीं विधायक संजय रत्न ने पलटवार करते बोले- मैं ठग क्या, भिखारी भी बनने को तैयार है।

.

प्रेम कौशल ने अपने ही बयान को करना पड़ा स्पष्ट

ज्वालामुखी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल के बोल उस वक्त बिगड गए जब वे मंच से संबोधन दे रहे थे। उन्होंने विधायक संजय रत्न को ‘राजनीतिक ठग’ कहा। यह बयान सुनते ही माहौल गर्म हो गया और उपस्थित लोगों में खलबली मच गई। हालांकि, बाद में मीडिया से बात करते हुए प्रेम कौशल ने स्पष्ट किया कि उनका यह बयान एक कहावत के संदर्भ में था। उन्होंने कहा कि संजय रत्न एक कुशल नेता हैं, जो हर सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य करवाने में सफल रहते हैं।

विधायक संजय रत्न का पलटवार

प्रेम कौशल के बयान पर पलटवार विधायक संजय रत्न ने कहा कि यदि ज्वालामुखी की जनता के विकास के लिए उन्हें ‘ठग’ नहीं बल्कि ‘भिखारी’ भी बनना पड़े, तो वे इसके लिए तैयार हैं। मुझे अपनी जनता के लिए ठगी नहीं भीख भी मांगनी पड़ी तो मांगूंगा। जनता मेरा परिवार है, परिवार को सुखी देखना, साधन संपन्न करना परिवार के मुखिया का कर्तव्य होता है। चाहे वो चोरी -डकैती करे परिवार के मुखिया का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है और वे अपनी जनता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए काम करता हूं और हमेशा जनता के हित को प्राथमिकता दूंगा।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *