Trains are full for Shahi Snan on 13-14 January | 13-14 जनवरी को शाही स्नान के लिए ट्रेनें फुल: रांची से विमान का किराया दोगुना, रूट की कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग – Ranchi News

रांची से वाराणसी व लखनऊ जाने वाली फ्लाइट्स की सीटें भी 80 प्रतिशत तक फुल हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की पहली डुबकी लगाने के इच्छुक राजधानी के लोग अब रवाना होने लगे हैं। कुंभ स्पेशल ट्रेनें समेत अन्य ट्रेनें भी फुल हो गई हैं। रांची से वाराणसी व लखनऊ जाने वाली फ्लाइट्स की सीटें भी 80 प्रतिशत तक फुल हैं। विमान किराया 11, 12

.

श्रद्धालुओं ने 11 व 12 जनवरी को जाने के लिए बसों की 50 फीसदी सीटें रिजर्व कर ली हैं। टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शंकर राय ने कहा कि कुंभ में पहला स्नान करने के लिए रांची से चलने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग काफी ज्यादा है। वंदे भारत एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती, गरीब रथ समेत अन्य ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार है। 12 जनवरी के लिए तो ट्रेनों में टिकट भी उपलब्ध नहीं है।

11 और 12 जनवरी के लिए सभी बसों में 50 प्रतिशत सीटें भरी

बस चालक संघ के अध्यक्ष राणा बजरंगी सिंह ने कहा कि रांची से कुल 12 बसें वाराणसी के लिए चल रही हैं। एक बस सीधे प्रयागराज के लिए चल रही है। सभी बसें शाम 3.30 बजे के बाद चलेंगी। उन्होंने कहा कि 11 और 12 जनवरी के लिए सभी बसों में 50 प्रतिशत सीटें भर गई हैं।

11 व 12 जनवरी के लिए वैसे यात्री ज्यादा आएंगे, जिन्हें ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला है। वाराणसी जाने वाली नॉन एसी बसों का किराया प्रति सीट 500 से 600 रुपए है, जबकि एसी बसों का किराया 600 से 700 रुपए है। वहीं, प्रयागराज के लिए किराया 1200 रुपए है।

कुंभ के दो शाही स्नान में उमड़ती है भीड़

महाकुंभ 2025 के दौरान शाही स्नान की छह तिथियां निर्धारित की गई हैं। पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा पर 13 जनवरी को होगा। वहीं, मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को दूसरा शाही स्नान होगा। 14 जनवरी के शाही स्नान को ही अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रेलवे ने कुल 3 कुंभ स्पेशल ट्रेनें वाया रांची, एक रांची से और एक वाया मुरी चलाई है। (प्रतीकात्मक)

रेलवे ने कुल 3 कुंभ स्पेशल ट्रेनें वाया रांची, एक रांची से और एक वाया मुरी चलाई है। (प्रतीकात्मक)

वाराणसी-लखनऊ का विमान किराया 9 से 17 हजार रुपए झारखंड चैंबर के टूरिज्म सबकमेटी के चेयरमैन शैलेश अग्रवाल ने कहा कि 13-14 जनवरी को कुंभ में शाही स्नान करने के लिए काफी लोगों ने फ्लाइट बुक कराई है। 80 प्रतिशत तक फ्लाइट बुक हो चुकी हैं। अभी किराया भी दोगुना हो गया है। रांची से वाराणसी का किराया 11 से 13 जनवरी तक 16 से 17 हजार रुपए है। जो आम दिनों में 6-7 हजार रुपए होता है। वहीं, रांची से लखनऊ (वाया पटना) की फ्लाइट का किराया 9 से 12 हजार रुपए है। यह भी आम दिनों की तुलना में दोगुना है।

रेलवे ने चलाई है 5 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने कुल 3 कुंभ स्पेशल ट्रेनें वाया रांची, एक रांची से और एक वाया मुरी चलाई है। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन काफी तेजी से हुआ है। 19 जनवरी को रांची से टूंडला- कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में गुरुवार को एसी बोगियों में आरएसी है। इस ट्रेन में 8 जनरल बोगियां भी हैं। अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग दिख रही है। 23 जनवरी को मुरी होकर टूंडला जाने वाली ट्रेन में भी वेटिंग है। इसी तरह टिटिलागढ़ -टुंडला एक्सप्रेस में पूरे जनवरी में वेटिंग चल रही है। अन्य कई ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *