फरीदाबाद में युवक के शव को लेकर जाती पुलिस
फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र के आज अरावली की जंगलों में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
.
अनखीर पुलिस चौकी के प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अलोका गांव निवासी गुरिंदर के रूप में हुई है। गुरिंदर अक्सर सूरजकुंड क्षेत्र के स्थित सिद्धार्थ आश्रम में आया-जाया करता था। पुलिस जब घटनास्थल पर जब पहुंची तो युवक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।
आस पास के लोगों से युवक की पहचान करवाकर परिजनों को बुलाया गया और शव को नीचे उतरा गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुरिंदर ने किन कारणों के चलते सुसाइड किया है। पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है।