Emphasis on caste equation in the list of BJP Mandal Presidents | भाजपा मंडल अध्यक्षों की सूची में जातिगत समीकरण का जोर: सभी वर्गों को साधने की कोशिश, ओबीसी को मिली पर्याप्त भागीदारी – Gorakhpur News


लंबे इंतजार के बाद भाजपा के गोरखपुर जिला व महानगर में मंडल अध्यक्षों की सूची गुरुवार की शाम को जारी कर दी गई। 39 मंडलों में से 36 के अध्यक्ष ही घोषित किए गए हैं। इनमें जातिगत समीकरण का जोर नजर आया है। ओबीसी वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है। एससी

.

ये हैं जिला के मंडल अध्यक्षों की सूची बड़हलगंज में दुर्गेश मिश्र, गोला में राजेंद्र कुमार सिंह, गोपालपुर में संदीप सोनकर, नरहरपुर में बृजेश कुमार वर्मा, उरुवा में बृजेंद्र तिवारी, बांसगांव में अश्वनी राय, कैंपियरगंज मंडल में त्रिभुवन पासवान, पीपीगंज में पशुपति नाथ अग्रहरि, जंगल कौड़िया में राघवेंद्र चतुर्वेदी, सोनौरा बुजुर्ग नरेंद्र प्रताप सिंह, पिपराइच में अनिल मद्धेशिया, भटहट में प्रदीप कुमार यादव, चरगांवा में अनिल चौहान, परमेश्वरपुर में रामनरेश निषाद, सहजनवामें सूर्यनाथ विश्वकर्मा, पिपरौली में रवि प्रतप सिंह, उनवल में इंद्र कमार निगम, खजनी में अवध बिहारी मिश्र, महादेवा बाजार में दुर्गेश पटवा, बेलघाट में बजरंगी सिंह, माल्हनपार में अश्वनी कुमार सिंह, ब्रह्मपुर में संदीप मौर्य, चौरी चौरा में तारकेश्वर जायसवाल, विशुनपुर मटियरा में संदीप कुमार मिश्र, सरदारनगर में राजदेव पासवान, कौड़ीराम में अमित कुमार पांडेय व गगहा में अजीत कुमार वर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।

महानगर के मंडल अध्यक्ष

गोरक्षनगर- प्राण तिवारी, राप्तीनगर- प्रशांत विश्वकर्मा, मालवीय नगर- प्रदीप सिंह, दीनदयाल नगर- विकास शर्मा, बिस्मिल नगर- शिशिर वर्मा, गीता नगर- विशाल गुप्ता, आर्यनगर- अमित कुमार श्रीवास्तव, भौवापार- राम पांडेय व मिर्जापुर- मुकेश कुमार चौधरी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *