22 year old married woman commits suicide in palamu | 22 साल की विवाहिता ने की आत्महत्या: एक दिन पहले ही चार माह के बेटे का कराया था इलाज, घटना के वक्त घर में थी अकेली – Palamu News


पड़ोसियों की मदद से रेशमा को तुरंत नावाजयपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

झारखंड के पलामू जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ गांव में 22 वर्षीय रेशमा देवी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। रेशमा की शादी रोहित चौहान के साथ 2023 में हुई थी।

.

घटना के समय रेशमा घर पर अकेली थी। उनकी सास खेत पर गई हुई थीं। वापस लौटने पर सास ने रेशमा को बेड पर तड़पते हुए देखा। पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत नावाजयपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

रेशमा अपने 4 माह के बच्चे और सास के साथ रहती थीं। उसके पति और ससुर गोवा में मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, सास-बहू का रिश्ता अच्छा था और दोनों मिलजुलकर रहते थे। घटना से एक दिन पहले ही रेशमा अपने बच्चे को सेवा सदन में इलाज कराकर लौटी थीं। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बुधवार को एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतका का मायका पांकी थाना क्षेत्र के सूरजवन में है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *