sohna Rithauj Village murder | Gurugram  youth murder accused arretsed | Haryana Crime  | गुरुग्राम में युवक का हत्या करने वाला गिरफ्तार: नशे में दोस्तों के साथ मिलकर किया था वारदात, लाठी से पीट-पीटकर ली जान – Sohna News


जानकारी देते हुए एसीपी अभिलक्ष्य वर्मा व मारूति कुंज के चौकी इंचार्ज अंकित

गुरुग्राम में पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विशाल है, जिसका हर्ष के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि 13 जनवरी को मृतक हर्ष का शव उसकी झोपड़ी में मिला था, जिसका सर पूरी तरह फटा हुआ था।

.

पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी विशाल उर्फ भोलू को पकड़ा। पूछताछ में विशाल ने बताया कि 2024 की शुरुआत में हर्ष ने उसे बुरी तरह पीटा था और उसके बाद लगातार उसका मजाक उड़ाता रहता था। इस घटना के बाद विशाल दिल्ली चला गया था।

घटना की रात 12 जनवरी को विशाल अपनी मौसी की बेटी के जन्मदिन पर गांव रिठौज आया था। यहां उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी और फिर हर्ष की झोपड़ी पर पहुंचकर डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *