पाली में बुधवार सुबह शहर का नया गांव-नहर पुलिया रोड पर कुछ इस तरह सूना-सूना नजर आया।
पाली में तेज सर्दी का असर जारी है। बुधवार सुबह शहर में हल्का कोहरा छाया रहा। 10 KM प्रति घंटे की स्पीड से कोल्ड वेव चल रही थी। जो तेज सर्दी का अहसास कराने के लिए काफी थी। मौसम विभाग की माने तो पाली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 25 ड
.
पाली में बुधवार सुबह भी शहर में हल्का कोहरा छाया रहा। जैसे-जैसे दिन उगा मौसम साफ हो गया। तेज ठंडी हवा के कारण सर्दी सुबह के समय बढ़ी हुई थी। ऐसे में स्कूल जाने वाले स्टूडेंट और घरों से आवश्यक काम से निकलते लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। शहर में कई चाय की थड़ियों पर लोग अलाव तापते हुए चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे। सुबह के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम ही नजर आई।