IND Vs ENG T20 Squad mohammed shami jasprit bumrah rishabh pant | मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी: बुमराह-सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज में आराम; अक्षर पटेल उपकप्तान, पंत बाहर

मुंबई3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
मोहम्मद शमी 19 नवंबर 2023 के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे चोटिल थे। उन्होंने जनवरी-2024 में लंदन में सर्जरी कराई थी। - Dainik Bhaskar

मोहम्मद शमी 19 नवंबर 2023 के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे चोटिल थे। उन्होंने जनवरी-2024 में लंदन में सर्जरी कराई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वह वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में आराम दिया गया है। BCCI ने शनिवार रात को टीम की लिस्ट रिलीज की। अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।

ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे। संजू सैमसन रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई है।

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

टीम सिलेक्शन की मुख्य बातें…

  • मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। अगर वह इस सीरीज में फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
  • भारतीय टीम में शिवम दुबे, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत और आवेश खान को जगह नहीं मिली है। वहीं, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को जगह मिली है।
  • नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में 4 ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है।
  • साउथ अफ्रीका से T-20 सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, आवेश खान, यश दयाल और विजय कुमार को मौका नहीं मिला है।

शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया

शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) भी खेला था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी।

पिछले साल जनवरी में एंकल सर्जरी कराई थी शमी ने जनवरी-2024 में इंग्लैंड में एंकल की सर्जरी कराई थी। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे।

जनवरी 2024 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

जनवरी 2024 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर।

———————————————-

क्रिकेट की जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *