New Zealand Champions Trophy 2025 Squad; Mitchell Santner, Kane Williamson | ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान: सैंटनर कप्तानी करेंगे; विलियमसन की एक साल के बाद वनडे टीम में वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीती है। - Dainik Bhaskar

मिचेल सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीती है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को भी टीम में जगह मिली है।

विलियमसन 14 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप-2023 का सेमीफाइनल खेला था जो नवंबर में हुआ था। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इसी मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा।

शानदार बॉलिंग यूनिट के साथ उतरेगी न्यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, नाथन स्मिथ, बेन सियर्स और और विलियम ओरूर्के जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रिजर्व खिलाड़ी रहे बेन सियर्स घुटने की चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।

न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में, इसी ग्रुप में भारत भी न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में है। इसी ग्रुप में भारत भी है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद होने जा रही है, 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। 4 और 5 मार्च को 2 सेमीफाइनल होंगे, वहीं 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते है:पीठ में सूजन

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुमराह की पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *