Tilasmi Baahein song made in one take sonakshi sinha revealed making | एक टेक में बनाया गया तिलस्मी बाहें सॉन्ग: ​​​​​​​सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, शूटिंग शुरू होने के बाद आखिरी मूमेंट में संजय लीला भंसाली ने बदलवाई कोरियोग्राफी

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज का गाना तिलस्मी बाहें रिलीज हो चुका है, जिसे सोनाक्षी सिन्हा ने एक टेक में पूरा किया था। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि शुरुआत में गाने की कोरियोग्राफी काफी अलग थी, लेकिन शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली उस कोरियोग्राफी से नाखुश थे। उन्होंने आखिरी मूमेंट पर पूरे गाने की कोरियोग्राफी बदलवाई और उसे एक टेक में शूट किया था।

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया है, हम पहले दिन गाने की शूटिंग में पहुंचे थे और हमने कई घंटों तक शूटिंग की थी। मैंने कोरियोग्राफी के अनुसार गाने की शूटिंग की थी। अचानक संजय लीला भंसाली उठे और कहा, मुझे ये नहीं चाहिए। मुझे ये पूरा गाना एक टेक में शूट करना है, चलो इसे अभी कोरियोग्राफ करते हैं।

सोनाक्षी ने बताया है कि संजय लीला भंसाली के कहे अनुसार कोरियोग्राफी बदली गई। उनके पास कुछ नया सोचने या प्रैक्टिस करने का भी समय नहीं था। सोनाक्षी ने एक टेक में पूरा गाना शूट करने के लिए सेट पर ही पूरे गाने की लिरिक्स याद की थी। खुशकिस्मती से गाना आसानी से याद हो गया।

इस पर सोनाक्षी ने कहा है, मुझे नहीं पता मुझे क्या हुआ था। मैंने इससे पहले अपने पूरे करियर में कभी एक टेक में गाना शूट नहीं किया था और मैं संजय लीला भंसाली के लिए ये कर रही थी। जैसे ही कैमरा शुरू हुआ मैं कैरेक्टर में आ गई और मुझे अपनी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। मैंने खुद से कहा था, भूल जाओ तुम क्या हो। इस पल में वो सब करो, जो तुम कर सकती हो। तुम फरीदा हो, सोनाक्षी को भूल जाओ। और इस तरह गाना शूट हुआ।

सोनाक्षी ने कुल 4 बार उस एक गाने को शूट किया था, लेकिन संजय लीला भंसाली को पहला टेक सबसे ज्यादा पसंद आया, जिसे फाइनल किया गया था।

1 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज

बताते चलें कि ड्रामा सीरीज हीरामंडी को 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। सीरीज को लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तवायफों पर बनाया जा रहा है। ड्रामा सीरीज से संजय लीला भंसाली बतौर डायरेक्टर और क्रिएटर ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख अहम किरदारों में हैं। वहीं फरदीन खान, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरीदा जलाल, जेसन शाह और श्रुति शर्मा जैसे कई कलाकार भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *