delhi police cyber team criminal escapes jhajjar haryana | झज्जर में दिल्ली पुलिस को चकमा देकर भागा अपराधी: केस की जांच करने आई साइबर टीम, मोबाइल छीना, महिला ने कपड़ों में छिपाया – Jhajjar News

झज्जर का धौड़ चौक, जहां पर दिल्ली के एसआई से मोबाइल छीना गया। प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के झज्जर जिले में दिल्ली से दबिश देने आई रोहिणी दिल्ली की साइबर क्राइम टीम को आरोपी चमका देकर फरार हो गया। साइबर टीम के एसआई ने झज्जर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस के एसआई सुदेश एसआई ने अब संजीत के खिलाफ झज्जर में मोबाइल छीनने

.

शनिवार को दिल्ली के रोहिणी साइबर पुलिस स्टेशन से एसआई सुदेश जांगड़ा अपनी टीम के साथ झज्जर में धौड़ चौक पर आरोपी संजीत की तलाश में पहुंचे थे। सुदेश जांगड़ा ने एफआईआर में बताया है कि दिल्ली में दर्ज एक केस के मामले में वह अपनी टीम के साथ आरोपी संजीत की तलाश में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि धौड़ चौक पर संजीत के ऑफिस पहुंचने के बाद उन्हें अंदर बुला लिया गया।

एसआई ने बताया कि आरोपी संजीत को हमने अपने बारे में बताया कि वह साइबर पुलिस स्टेशन रोहिणी से आए हैं। इस दौरान एसआई ने संजीत से उसकी आईडी मांगी तो उसने देने से मना कर दिया।

धौड़ चौक का प्रतीकात्मक फोटो

धौड़ चौक का प्रतीकात्मक फोटो

लड़के बुलाकर आरोपी ने दिखाई दबंगई

शिकायत में एसआई सुदेश ने बताया कि इसके बाद संजीत ने अपनी पत्नी नीलम को हॉस्टल के लड़कों को बुलाने के लिए कहा, जिसके बाद वहां पर लगभग 20 लड़के आ गए। जिसके बाद संजीत ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसने संजीत को घेर लिया और मोबाइल में वीडियो बनाने लगा। संजीत ने एसआई का मोबाइल छीनकर अपनी पत्नी को दे दिया।

एसआई ने बताया कि मोबाइल वापस ले सकते थे लेकिन महिला ने अपने कपड़ों के नीचे उसे छिपा दिया। उसके बाद लोकल पुलिस को वहां पर बुलाया गया और उनकी मदद से मोबाइल फोन को वापस उनके टेबल ड्रा से बरामद किया। पुलिस स्टेशन झज्जर एमएचसी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *