Stone pelting between two parties after quarrel in Pali | पाली में कहासूनी के बाद दो पक्षों में पत्थरबाजी: दो युवक घायल, मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात, स्थिति कंट्रोल में – Pali (Marwar) News

पाली में बाइक धीरे चलाने और शराब के लिए रुपए मांगने की बात को लेकर दो युवकों के कहासूनी हो गई। जो झगड़े में बदल गई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के दो युवक घायल हो गए। उसके बाद माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूजे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

.

पाली के मंडिया रोड जालोर दरवाजा क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मी।

पाली के मंडिया रोड जालोर दरवाजा क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मी।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मारपीट में घायल युवक का उपचार करते हुए नर्सिगकर्मी।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मारपीट में घायल युवक का उपचार करते हुए नर्सिगकर्मी।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मारपीट में घायल युवक का उपचार करते हुए नर्सिगकर्मी।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मारपीट में घायल युवक का उपचार करते हुए नर्सिगकर्मी।

जानकारी के अनुसार पाली शहर के मंडिया रोड जालोरी दरवाजा क्षेत्र में 30 साल के मोहम्मद जावेद पुत्र बाबू भाई की मोबाइल शॉप है। वह शॉप बंद कर अपने रिश्ते के भाई 25 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद युसूफ से बातचीत कर रहा था। इतने में दो युवक बाइक पर तेज गति से निकले। बाइक धीरे चलाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष के कुछ लोगों ने जावेद और आसिफ से मारपीट कर दी। इसकी जानकारी जब दोनों के परिजनों को हुई वे भी मौके पर पहुंचे गए। दूसरे पक्ष का युवक सामने स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहता है। दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। और एक-दूजे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जगह-जगह पत्थर ही पत्थर बिखर गए। गनीमत रही कि पत्थरबाजी में किसी भी पक्ष का कोई गंभीर घायल नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर CO सिटी देरावरसिंह सोढ़ा कोतवाली स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल करवाया। देर रात तक मौके पर और बांगड़ हॉस्पिटल में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है। दोनों घायलों की हालत भी खतरे से बाहर है।

पाली के मंडिया रोड जालोरी दरवाजा क्षेत्र में सड़क पर पड़े पत्थर।

पाली के मंडिया रोड जालोरी दरवाजा क्षेत्र में सड़क पर पड़े पत्थर।

पाली में शनिवार रात को घटना की जानकारी मिलने पर बांगड़ हॉस्पिटल में एकत्रित हुए लोग।

पाली में शनिवार रात को घटना की जानकारी मिलने पर बांगड़ हॉस्पिटल में एकत्रित हुए लोग।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *