The minor was murdered due to a dispute | आपसी विवाद के चलते हुई थी नाबालिग की हत्या: झगड़े का बदला लेने खोज रहे थे दूसरे को मौत के घाट उतार दिया मासूम को – durg-bhilai News

हत्या के आरोपी पुलिस की गरफ्त में

अमलेश्वर में हुई उमेश यदु की हत्या की गुत्थी को पुलिस में सुलझा लिया है। उसकी हत्या बगल के गांव में रहने वाले चार लड़कों ने की थी। वो लोग मड़ई मेले में हुए विवाद का बदला लेने दूसरे लड़कों को खोज रहे थे, लेकिन उन्होंने बेकसूर नाबालिग को ही मौत के घाट

.

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने हत्या के मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 24 दिसंबर को अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम पांहदा में सोसायटी के सामने मेन रोड के किनारे एक युवक की लाश मिली थी। जांच करने पर मृतक की पहचान उमेश यदु पिता पवन कुमार यदु( 16 साल ) निवासी ग्राम पांहदा के रूप में हुई थी।

जांच करने पर पुलिस ने पाया कि उमेश की हत्या किसी धारदार चाकूनुमा हथियार से की गई है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले में जांच के लिए सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में अमलेश्वर पुलिस के साथ-साथ एसीसीयु की टीम को लगाया था। एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके बाद त्रिनयन ऐप की मदद से आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

हत्या के मामले का खुलासा करते छावनी सीएसपी हरीश पाटिल व थाना प्रभारी

हत्या के मामले का खुलासा करते छावनी सीएसपी हरीश पाटिल व थाना प्रभारी

सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली कि घटना की रात करीब 12.15 बजे एक मोटर सायकल से चार संदेही घूम रहे हैं। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चारों संदेहियों की पहचान की। इसके बाद उन्हें उनके घर ग्राम झींट गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू और बाइक जब्त किया है।

पुलिस ने नवीन सिंघोरे निवासी झीट को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि लोचन सिंधोरे उर्फ बंटी और दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर उसने उमेश की हत्या की थी। एसीसीयू की टीम ने तत्काल चारों संदेहियो को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ किया तो उन्होंने भी जुर्म करना कबूल किया।

शराब के नशे में हुआ था विवाद उसके बाद की हत्या

मामले के मुख्य आरोपी नवीन कुमार सिंघोरे ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को वो लोग ग्राम पांहदा में मेला-मड़ई मेला देखने गए थे। वो अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक सीजी 07 सीई 2473 सीडी डिलक्स में मेला घूमने गया था। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे ग्राम पंचायत पांहदा के पास उनका गांव के कुछ लोगों के साथ शराब के नशे में वाद-विवाद हुआ था।

झगड़ा होने के बाद चारों लोग अपने गांव चले गए। इसके बाद नशे की हालत में होने से नवीन अपने घर से चाकू लेकर आया और बोला की झगड़े का बदला लेंगे। इसके बाद फिर से चारों लोग बाइक से ग्राम पांहदा आये। वो लोग झगड़ा करने वाले लड़को को खोज रहे थे। इसी दौरान उन्हें रात 12:15 बजे सोसायटी के सामने दो अपचारी बालक पानी पीते हुए बोरिंग के पास मिले।

नवीन और उसका साथी लोचन उर्फ बंटी उमेश और उसके साथ लड़के के पास गए। वहां उनके बीच फी-फायर गेम खेलने को लेकर विवाद हो गया। इस पर नवीन ने अपने अपने पास से चाकू निकाला और उमेश सीने में चाकू घुसा दिया। इससे वो वहीं गिरकर मर गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *