JSSC CGL पेपर लीक में CID ने दर्ज की नई केस
जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में पुलिस की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इस मामले में सीआईडी ने पहले एक केस टेकओवर कर चुकी है। अब सीआईडी ने नई केस दर्ज की है। यह केस जेएसएससी की ओर से दर्ज शिकायत के बाद की गई है।
.
जेएसएससी की ओर से सीआईडी में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि 21 और 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा पूरी तरह कदाचार व पेपर लीक से मुक्त थी, लेकिन परीक्षा के बाद कुछ लोगों ने फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल कर परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए गए हैं।
दोनों केस की जांच एसआईटी करेगी
पेपर लीक माले में एक शिकायत रातू थाने में दर्ज कराई गई है। यह मामला राजेश कुमार के बयान पर 18 दिसंबर को दर्ज हुआ था। केस के आईओ अमर पांडेय बनाए गए थे। इस केस को भी सीआईडी ने टेकओवर किया है। इस केस और जेएसएससी की शिकायत पर की गई केस की संयुक्त जांच एसआईटी करेगी। इसके लिए सीआईडी डीआईजी के नेतृत्व में टीम बनी है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/04/_1735964748.jpg)
हाईकोर्ट ने दिए थे तुरंत एफआईआर कर जांच के आदेश
जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा सीजीएल परीक्षा-2023 का परिणाम अगले आदेश तक घोषित नहीं करने की भी बात कही।
प्रतिवादी राज्य सरकार, मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव व सदर थाना प्रभारी को प्रार्थियों द्वारा की गयी शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने, आरोपों की जांच करने और अगली सुनवाई की तारीख तक जांच का स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
आमलोगों और परीक्षार्थियों से मदद की अपील
झारखंड पुलिस सीआईडी जांच और एसआईटी के साथ-साथ आमलोगों और परीक्षार्थियों से भी मदद मांगी है। पुलिस ने उनसे सबूत देने की अपील की है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के मुताबिक राज्य में विज्ञापन के जरिए आमलोगों तक सूचना पहुंचाई गई है कि किसी भी व्यक्ति के पास पेपर लीक से जुड़ा कोई साक्ष्य हो तो इसे सीआईडी को उपलब्ध कराएं। इन साक्ष्यों को भी जांच में शामिल किया जाएगा। ————————– जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक से जुड़ी इस खबर को पढ़ें…. JSSC CGL परीक्षा की CID जांच शुरू:रांची से काठमांडू तक पेपर लीक के आरोप, बड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को पहुंचाना था लाभ
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/04/jssc-building-namkum-ranchi_1735964797.jpg)
JSSC CGL परीक्षा की CID जांच शुरू कर दी गई है। इस जांच का आधार रातू थाने में हजारीबाग निवासी राजेश प्रसाद की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी है। दर्ज प्राथमिकी में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। वहीं कई अहम जानकारियां दी गई हैं। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया है कि जेएसएससी कार्यालय के सामने 26 सितंबर को कुछ छात्रों के बीच चर्चा हो रही थी।
जहां कहा जा रहा था कि परीक्षा तिथि से दो-तीन दिन पूर्व आसनसोल के किसी होटल और नियामतपुर के एक विवाह भवन में छात्रों को इकट्ठा कर प्रश्न और उनके उत्तर बता दिए गए हैं। इसी तरह मुजफ्फरपुर, रांची, मांडू, दिल्ली और काठमांडू में भी प्रश्न पत्र लीक किए गए। आरोप है कि एक बड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध करा कर तैयारी कराई गई। उन्हें ही लाभ पहुंचाना था। पूरी खबर यहां पढ़ें…