Sydney Test Jasprit Bumrah injury update | सिडनी टेस्ट- जसप्रीत बुमराह स्कैन के लिए गए: साइड स्ट्रेन की शिकायत, मुकाबले में कोहली कप्तानी कर रहे

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह इस मैच में अब तक दो विकेट लिए हैं। - Dainik Bhaskar

जसप्रीत बुमराह इस मैच में अब तक दो विकेट लिए हैं।

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह शनिवार को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन खेल छोड़कर मैदान से बाहर चले गए हैं। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत है। बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

बुमराह ने दूसरे दिन लंच के बाद एक ओवर गेंदबाजी की। फिर उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई और वे कोहली से बात करके मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ब्रॉडकास्टर ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमान उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया।

रोहित शर्मा की जगह बुमराह कप्तानी कर रहे थे सिडनी टेस्ट में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। टेस्ट के पहले दिन बुमराह ब्लेजर पहनकर भारत की ओर से टॉस कराने पहुंचे। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को इस ड्रॉप कर दिया, वह पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे। उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला है।

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (बाएं) कप्तानी कर रहै हैं।

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (बाएं) कप्तानी कर रहै हैं।

बुमराह ने सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके बुमराह इस सीरीज के 5 मैचों में अब तक 152 ओवर फेंक चुके है। उन्होंने इस दौरान 32 विकेट लिए। बुमराह इस मुकाबले में 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। वे सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

———————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रोहित बोले-2 बच्चों का पिता, जानता हूं क्या करना है:रिटायरमेंट नहीं लिया, खुद ड्रॉप हुआ; टीम के भले के लिए ऐसा किया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। रोहित के प्लेइंग इलेवन में न होने पर कई सवाल उठे। रोहित ने शनिवार को ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है। पढे़ं पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *