.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे बी ब्लाक की श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की तरफ से तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। रेलवे बी ब्लाक के पास स्थित गुरुद्वारा श्री शहीदगंज साहिब में होने वाले तीन दिवसीय समारोह के प्रबंधकों को लेकर सोसायटी के सदस्यों ने जायजा लिया।
जिसमें सोसायटी के प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि 3 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री अखंड साहिब के पाठ रखे जाएंगे। इससे पहले गुरुद्वारा साहिब के दीवान हाल को पांच क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी की तरफ से अरदास करके पाठ आरंभ किए जाएंगे और 5 जनवरी को भोग डाले जाएंगे।
सोसायटी के कन्वीनर कुलविंदर सिंह बंटी ने बताया कि 4 जनवरी को सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक छोटे बच्चों में गुरुवाणी कंठ और दस्तारबंदी मुकाबले करवाए जाएंगे। जिसमें 3 से 12 साल तक के बच्चे भाग लेंगे। वहीं तीनों दिन गुरु का अटूट लंगर लगाया जाएगा।
इन मुकाबलों में शहीदगंज खालसा मैमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स, टीचर विशेष रूप से शामिल होंगे। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के बाबा निरवैर सिंह, महासचिव सतनाम सिंह, काका दविंदर सिंह, प्रिंसपाल भगत, जसबीर सिंह नीटू, किरण कुमार, प्रभ-दयाल सिंह, अमनदीप सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे।