Rajasthan News, Sai Baba’s Paush Bada Prasad | साईं बाबा के पौष बड़े का भोग: 500 किलो गाजर के हलवा और 251 किलो दाल के पौष बड़े की प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटी – Jaipur News

साईं मंदिर बापू नगर में गुरुवार को पौष बड़े का आयोजन किया गया। बाबा को सुबह दूध के साथ चरण अभिषेक किया गया। बाद में बाबा को नई पोशाक धारण कराई गई। फूलों का श्रृंगार कर सजाया गया। 500 किलो गाजर के हलवे का भोग 251 किलो दाल के पौष बड़े का भोग लगाया गया।

.

श्वेता शर्मा ने बताया बाबा की आरती के बाद भजन कीर्तन किया गया। बाबा के भोग के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *