Punjab Ludhiana Gandhi Nagar Market Chaos News| Ludhiana Gandhi Nagar Market Shopkeeper Dispute News | लुधियाना के गांधी नगर मार्केट में हंगामा: दुकानदार और उसके वर्कर को पड़ोसी ने पीटा,दाड़ी और पट्टी भी उतारने के आरोप – Ludhiana News


लुधियाना के मशहूर बाजार गांधी नगर मार्केट से एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में एक दुकानदार और उसके कर्मचारी के साथ कुछ लोग जमकर मारपीट करते है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी वारदात कैद हो गई। घायल पीड़ितों ने सिविल अस्पताल में मैडिकल करवा था

.

पड़ोसी दुकानदार पर काम करता युवक करता था परेशान

पुलिस को शिकायत देते हुए दुकानदार किरणप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि वह गांधी नगर मार्केट में नागपाल टैक्स्टाइल एंड गारमेंट्स नाम की दुकान पर काम करता है। उस दुकान पर एक बिट्टू नाम का लड़ा भी काम करता है। उसके पड़ोस की दुकान पर बिट्टू का दोस्त काम करता है जोकि अक्सर बिट्टू को परेशान करता है।

वर्करों ने मिलकर छुड़वाई लड़ाई

किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दुकान के अन्य वर्करों के साथ मिलकर उनको छुड़वा दिया गया। इसके बाद उसने बिट्टू के दोस्त को अगले दिन लड़ाई का कारण पूछा तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इसके बाद दुकान के वर्करों ने उसको वहां से भगा दिया।

दुकानदार करणप्रीत का आरोप है कि दोपहर आरोपियों ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनकी दुकान पर धावा बोल दिया। जिन्होंने उसके और दुकान मालिक सतीश कुमार के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी दाड़ी, पट्टी और पगड़ी उतार दी। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *