MLA trophy football competition starts | विधायक ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता शुरू: विधायक उषा ठाकुर बोलीं- सफलता के लिए अनुशासन जरूरी, 12 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिता – Indore News


महू विधानसभा के अंतर्गत आने-आने नगर परिषद महूगांव क्षेत्र में विधायक फुटबॉल ट्रॉफी का आयोजन शुरू हुआ। इसमें इंदौर-महू से मिलाकर लगभग 24 फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं।

.

दरअसल नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले ग्राउंड में विधायक फुटबॉल ट्राफी का आयोजन 2 से शुरू हुआ है, जो कि 12 जनवरी तक चलेगा। इसके पूर्व विधायक उषा ठाकुर मौके पर पहुंची और नपा अध्यक्ष नवीन तिवारी स्पर्धा के सचिव आनंद वर्मा से जानकरी ली।

अनुशासन अपनाने वाले खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते – ठाकुर

इस दौरान विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि खेलों में अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है अगर खेल अनुशासित तरीके से ना खेला जाए तो वह खेल, खेल नहीं रहता है। खेल में अनुशासन हमारे खेल को और परिपक्व करके निखरता है। जो खिलाड़ी खेल के हर नियम का पालन करता है उसे ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है। अनुशासनहीन खिलाड़ी को खेल से निकाल दिया जाता है। अनुशासन केवल एक गुण नहीं है यह वह आधार है जिस पर सफलता का निर्माण होता है। अनुशासन अपनाने वाले खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

मैदान अवलोकन में उषा ठाकुर के साथ महूगांव नगर परिषद अध्यक्ष नवीन तिवारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार, नगर अध्यक्ष नीकोष मलिक पार्षद ईश्वर चंद्र त्यागी, नेतराम भलावी, पंकज श्रीवास, दीपक पंडोल, उमेश परिहार , जगदीश पाटील , अजय चौधरी, विक्रमजेश के साथ ही सुधीर पांडे , गोविंद शेखावत, लिटिल शर्मा, चतुर्भुज पवार, श्याम झाला, कांति वर्मा, राहुल पटेल, सुमित पाठक, गज्जू तोमर, सुरेश मालवीय, स्पर्धा सचिव आनंद वर्मा भी मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *