Gas tanker overturned in Mathura agra delhi highway | मथुरा में गैस टैंकर पलटा: आगरा-दिल्ली हाईवे पर लगा जाम, सोनीपत से प्रोपलीन गैस खाली करके लौट रहा था – Mathura News

मथुरा में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें एक गैस कैप्सूल टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया, गैस कैप्सूल टैंकर पलटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

.

शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी के अंतर्गत रात करीब 9 बजे जैन मंदिर के समीप हादसा हुआ। गनीमत रही की टैंकर खाली था। टैंकर सोनीपत से खाली करके मथुरा रिफाइनरी लौट रहा था।

अब हादसे की 3 तस्वीरें देखिए…

जांच के बाद हाईवे से हटवाया गया कैप्सूल गैस टैंकर तेज रफ्तार होने की वजह से रेलिंग को तोड़ता हुआ काफी आगे तक पहुंच गया और पलटने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और कर्मचारियों ने इसकी बारीकी से जांच की गई ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस सूचना पर उनकी दमकल की गाड़ी व टीम पहुंची लेकिन खाली कैप्सूल टैंकर होने राहत मिली।

कैप्सूल टैंकर पलटने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कैप्सूल टैंकर के पलटने की सूचना पर इलाका पुलिस रिफाइनरी के कर्मचारी व दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि कैप्सूल टैंकर चालक इसमें चोटिल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची रिफाइनरी की टेक्नीशियन टीम ने टैंकर की जांच पड़ताल की गई और उसके बाद उसे हाइड्रा के माध्यम से करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीधा कराया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *