Meerut’s financier dies in Shimla | मेरठ के फाइनेंसर की शिमला में संदिग्ध हालत में मौत: पत्नी, बेटी संग घूमने गए थे, बहन ने भाभी पर लगाया भाई की हत्या का आरोप – Meerut News


कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी फाइनेंसर हरदीप सिंह की शिमला में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। 42 साल के हरदीप पत्नी, बेटी के साथ नए साल पर शिमला घूमने गए थे। मंगलवार को मेरठ में परिजनों को हरदीप सिंह की मौत की खबर मिली। परिवार में हड़कंप मच गया

.

पत्नी ने फोन कर दी पूरी जानकारी सरधना रोड स्थित सुभाषपुरी निवासी हरदीप सिंह फाइनेंस का काम करते थे। 12 साल पहले हरदीप की शादी निशा से हुई थी। नया साल मनाने के लिए हरदीप पत्नी निशा और बेटी प्रीत के साथ शिमला गए थे। सोमवार को परिवार शिमला पहुंचा। मंगलवार को पत्नी निशा ने फोन कर हरदीप सिंह की बहन गुरविंदर और परिवार को यह बुरी खबर सुनाई।

मुरादाबाद से मेरठ आई मृतक की बहन

भाई की अचानक मौत की खबर सुनकर बहन गुरविंदर खुद को रोक नहीं पाई। गुरदीप की शादी मुरादाबाद मे ंहुई है। वो तुरंत मुरादाबाद से मेरठ आई। यहां आकर उसने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सारा मामला बताया। साथ ही अपनी भाभी निशा पर भाई की हत्या का आरोप लगाया।

शिमला पुलिस से मेरठ पुलिस ने किया संपर्क

गुरविंदर के आरोपों और शिकायत के बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने निशा से पूछताछ की है। साथ ही शिमला पुलिस से भी संपर्क किया। पुलिस ने फिलहाल हार्टअटैक से मौत होना बताया है। पुलिस दूसरे पहलूओं की भी जांच कर रही है।

पत्नि ने रोते रोते बताया पूरा सच

पति की अचानक मौत होने से टूटी निशा ने रोते हुए पूरी बात बताई। निशा ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम वो लोग शिमला पहुंचे। मंगलवार सुबह अचानक पति की तबियत बिगड़ी। हम लोग शिमला में ही पास के अस्पताल में गए। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने हरदीप को मृत घोषित कर दिया। शिमला के बालूगंज थाने की पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस कर रही है जांच वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि फाइनेंसर की संदिग्ध हालत में शिमला में मौत हुई है। शिमला पुलिस मामले की जांच कर जानकारी जुटा रही है। थाना पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *