body of a person found in Khariodih Dam of Giridih | गिरिडीह के खरियोडीह डैम में मिला व्यक्ति का शव: शनिवार से ही था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका – Giridih News


मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी चंदन दास के रूप में की गई। (फाइल)

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम से एक युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया। वो शनिवार से लापता था। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी चंदन दास के रूप में की गई। चंदन शनिवार से ही लापता था।

.

इधर, शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही आगे की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने चंदन की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है।

परिजनों ने बताया कि चंदन पचंबा में राज मिस्त्री का काम करने के लिए शनिवार को घर से निकला, जिसके बाद देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। चंदन का कुछ पता नहीं चलने पर मुफ्फसिल थाना में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *