मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी चंदन दास के रूप में की गई। (फाइल)
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम से एक युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया। वो शनिवार से लापता था। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी चंदन दास के रूप में की गई। चंदन शनिवार से ही लापता था।
.
इधर, शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही आगे की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने चंदन की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है।
परिजनों ने बताया कि चंदन पचंबा में राज मिस्त्री का काम करने के लिए शनिवार को घर से निकला, जिसके बाद देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। चंदन का कुछ पता नहीं चलने पर मुफ्फसिल थाना में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।