Himachal Chief Minister Sukhwinder Sukhu appeal left power subsidy Shimla | हिमाचल CM ने की बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील: बोले- एक व्यक्ति ने लगवाए 285 मीटर; मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने भी छोड़ी – Shimla News


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के साधन संपन्न लोगों से बिजली पर सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। CM सुक्खू ने शिमला में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद शाम के समय सरकारी आवास ओक ओवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि

.

मुख्यमंत्री ने 100, 200 बिजली मीटर वाले भी कई लोग थे। उनके खुद के नाम भी 5 बिजली मीटर हैं। इसे देखते हुए सरकार सभी साधन संपन्न लोगों से बिजली पर सब्सिडी सरेंडर करने की अपील करती है।

बता दें कि प्रदेश में पूर्व सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की थी। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली बिल से बचने के लिए धड़ाधड़ नए मीटर लगाए। इससे कई उपभोक्ताओं के 125 यूनिट हर महीने पूरे नहीं हो पाए। इस वजह से उन्हें मुफ्त बिजली मिलती रही।

बोर्ड ने जारी किया प्रोफार्मा

कांग्रेस सरकार ने चार महीने पहले ही साधन संपन्न लोगों की मुफ्त बिजली बंद करने का फैसला लिया था। अब सरकार जनता से सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रही है। इसके लिए बिजली बोर्ड ने एक प्रोफार्मा जारी किया है। इसे भरकर लोग सब्सिडी छोड़ सकते है, या फिर उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल, 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके तथा अपने निकट के विद्युत उप मंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने साधन संपन्न लोगों से सब्सिडी सरेंडर करके प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

CM- मंत्रियों ने छोड़ी बिजली सब्सिडी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रोफार्मा खुद भी भरकर मुफ्त सब्सिडी छोड़ दी है। उनके सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी बिजली सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के फैसले से मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक, अफसरों को भी सब्सिडी मिल रही थी। इससे बिजली बोर्ड पर वित्तीय बोझ पड़ रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *