new Patwari joined and training In Rohtak Update | रोहतक को नए साल का तोहफा: मिले 179 नए पटवारी, बिना देरी होंगे लोगों के कार्य, स्वामित्व योजना के काम में भी आएगी तेजी – Rohtak News

रोहतक के तहसील कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे पटवारियों की चल रही हाजिरी

रोहतक जिले को नए साल पर तोहफा मिला है, जिसके तहत जिले को 179 नए पटवारी मिले हैं। जिन्होंने नए साल पर ज्वाइन किया और ट्रेनिंग के बाद जिले के विभिन्न एरिया में इनकी तैनाती की जाएगी। जिसके बाद लोगों के कार्य बिना देरी के हो पाएंगे। वहीं स्वामित्व योजना

.

जिले के बाद करें तो यहां करीब 104 पटवारियों की जरूरत है। जिनमें से फिलहाल 80 पटवारी तैनात हैं, जिनके कंधे पर पूरे जिले का भार है। वहीं करीब 24 पटवारियों की जरूरत थी। इधर, हरियाणा सरकार ने 179 न्यू ज्वाइन पटवारियों को रोहतक जिला अलाट किया है। जिसके बाद जिले में पटवारियों की कमी भी दूर हो जाएगी। हालांकि न्यू ज्वाइन 179 पटवारियों का करीब एक साल तक ट्रेनिंग पीरियड रहेगा। जिन्हें ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही काम व एरिया अलाट किया जाएगा।

रोहतक के तहसील कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे पटवारियों की चल रही हाजिरी

रोहतक के तहसील कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे पटवारियों की चल रही हाजिरी

नए साल पर ज्वाइनिंग करने पहुंचे पटवारी नए साल पर 1 जनवरी को न्यू ज्वाइनिंग के लिए पटवारी रोहतक के तहतसील कार्यालय में पहुंचे। जहां पर सभी की हाजिरी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बता दें कि सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरे के अंतर्गत जमीन का मालिकाना हक देने की योजना चलाई हुई है। जिसके लिए काफ पटवारियों की आवश्यकता थी। अब जिले को 179 पटवारी मिलने से यह कमी भी पूरी हो जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *