Himachal News: Shimla Matiyana car Accident New-Year’s Eve accident Kinnaur | हिमाचल में जश्न के बीच ऑल्टो खाई में गिरी: किन्नौर के 3 युवक की मौत, मत्याणा के पास हुआ हादसा – Shimla News


ठियोग के मत्याना में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी

हिमाचल प्रदेश में ठियोग के मत्याना में नए साल की पूर्व संध्या पर एक गाड़ी खाई में गिर गई। इससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव खाई से निकाल दिए है। इनका ठियोग अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कुछ देर में तीनो

.

सूचना के अनुसार, तीनों युवक HP-02A-0169 ऑल्टो कार में सवार होकर किन्नौर जा रहे थे। इनकी गाड़ी मत्याना से एक किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बीती रात करीब 11:30 बजे पेश आया। हाईवे से पलटने के बाद कार एक बागीचे में जाकर रुकी।

गाड़ी पलटने की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को खाई से निकाला गया। बताया जा रहा है कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

किन्नौर के रहने वाले थे मृतक

पुलिस के अनुसार तीनों युवक किन्नौर के रहने वाले थे। पुलिस युवकों की पूरी जानकारी जुटा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि तीनों युवक से कहां से किधर जा रहे थे। तीनों युवकों के परिजन कुछ देर में ठियोग अस्पताल पहुंच रहे है।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *