Punjab bandh causes huge loss to Punjab government update | Punjab | Chandigarh | Jalandhar | Amritsar | Ludhiana | Bathinda | 9 घंटे पंजाब बंद से पंजाब सरकार को भारी नुकसान: सिर्फ GST-VAT का नुकसान 90 करोड़ से ज्यादा का, सोमवार को था किसानों का बंद – Chandigarh News


पंजाब बंद किसानों के लिए तो सफल रहा, मगर इससे पंजाब सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ा। अकेले वैट और जीएसटी से सरकार को करीब 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि सरकार को जीएसटी, वैट, राजस्व और अन्य करों से भारी नुकसान हुआ है।

.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने केंद्र सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल के समर्थन में पिछले सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया था। जिसके कारण बाजार व अन्य व्यापारिक स्थल शाम चार बजे तक बंद रहे और राज्य में यातायात पूरी तरह ठप रहा।

सिर्फ GST विभाग को ही 58 करोड़ का नुकसान हुआ

बंद से राज्य का व्यापार बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ और लाखों रुपए का लेन-देन ठप हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी से करीब 58 करोड़ रुपये और पेट्रोल-डीजल से करीब 36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह पेट्रोल और डीजल से वैट के रूप में 18 से 20 करोड़ रुपए की कमाई होती है। रेलगाड़ियां न चलने के कारण केंद्र सरकार, विशेषकर रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *