Attachment in case of sexual exploitation on pretext of marriage,Navada Police station Area,Ara Crime | शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामले में कुर्की: जॉब दिलाने के नाम लिया फोन नंबर, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण; 2 साल से आरोपी फरार – Bhojpur News

नवादा थाना पुलिस ने जॉब दिलाने और फिर शादी का झांसा देकर एक छात्रा के साथ यौन शोषण किए जाने के मामले में मंगलवार को दूसरे भी पुलिस ने गोढ़ना रोड काे-आपरेटिव कालोनी निवासी वांछित आरोपित अभिषेक तिवारी के घर वृहद पैमाने पर कुर्की-जब्ती की।

.

दूसरे दिन हथौड़ा व खंती लेकर पहुंची पुलिस आरोपित के घर का खिड़की-दरवाजा व ग्रिल तक उखाड़कर थाने ले गई। जिसके बाद भी आरोपित ने सरेंडर नहीं किया। दूसरे दिन भी करीब-तीन चार घंटे कुर्की चली। महिला दारोगा खुशबू कुमारी लाव-लश्कर के साथ पहुंची हुई थी।

इससे पहले दिन कुर्की के दौरान आरोपित के घर से आलमीरा, फ्रीज, एसी, कुर्सी, टेबल और चौकी समेत कई सामान जब्त किया गया था। उपरोक्त आरोपित करीब दो सालों से फरार चला आ रहा है। पुलिस के अनुसार वांछित आरोपित अपने को नेता के साथ-साथ आरटीआई कार्यकर्ता भी बताया करता था।

कुर्की जब्ती में सामान लेकर गई पुलिस।

कुर्की जब्ती में सामान लेकर गई पुलिस।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी 2022 को एक छात्रा से धोखाधड़ी कर चार महीने तक लगातार यौन शोषण किए जाने को लेकर नवादा थाना में प्राथमिकी कराई थी। छात्रा का आरोप था कि आरोपित पहले जाॅब लगाने के नाम पर उसके पिता से उसका मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद उसे फोन कर परेशान करने लगा था। बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।

आरोप था कि शहर के होटल में उसने उसके साथ शादी कर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद लगातार कभी दोस्तों के घर पर तो कभी अपने सैलून (पार्लर ) में लगातार शारीरिक संबंध बनाया था। बाद में नियमानुसार शादी के लिए दबाव बनाने पर नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *