Khanauri border farmer leader Jagjit Singh Dallewal update। 4 January farmers’ Mahapanchayat | खनौरी बॉर्डर पर चार जनवरी को महापंचायत: मरणव्रत पर चल रहे डल्लेवाल की तबीयत नाजुक, लगातार गिर रहा है ब्लड प्रेशर – Punjab News

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक।

फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन गत साल फरवरी माह से चल रहा है। खनौरी बाॅर्डर पर ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (बुधवार) को 37वें दिन में दाखिल हो गया है। अब खनौरी बॉर्डर ही स

.

डल्लेवाल का रात को गिर गया था ब्लड प्रेशर

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का कल देर रात ब्लड प्रेशर 76/44 तक आ गया था। जो कि बेहद चिंताजनक है। जैसे उनकी तबीयत की स्थिति बनी हुई है, उस स्थिति में किसी भी समय कोई भी अनहोनी हो सकती है । इसलिए वे सभी किसानों को 4 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर अपना जरूरी सन्देश देना चाहते हैं। वहीं पटवारी और नहरी यूनियन ने भी मोर्चे पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया।

नए साल की शुभकामनाओं के संदेश न भेजे

किसानों का कहना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बहुत नाजुक है । इसलिए कोई हमें नए साल की शुभकामनाओं के संदेश न भेजें। ये समय खुशी का नहीं बल्कि बड़ी चुनौतियों का सामना करने का है। सभी साथी 4 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर सुबह 10 बजे जरूर पहुंचे। साथ ही इस आंदाेलन को कामयाब बनाने में सहयोग करें।

किसान बातचीत के लिए तैयार

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने बताया गया कि उनकी तरफ से डल्लेवाल व किसानों से बातचीत की जा रही है। अगर केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर लेती है तो उसके बाद डल्लेवाल मरणव्रत खत्म करने पर विचार कर सकते हैं। वहीं, अदालत ने पंजाब को तीन दिन का और समय डल्लेवाल को मनाने के लिए दे दिया है। अब मामले की सुनवाई दो जनवरी को होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *