Auto Driver Beaten Panipat Railway Station; Rahul Kashyap Gang|GRP Haryana | पानीपत में मंथली के लिए युवक को पीटा: पुलिस ने छुड़वाया, फिर दूसरी जगह घेरा; बदमाश बोले- राहुल कश्यप गैंग से है, जान से मार देंगे – Panipat News


सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल सचिन।

हरियाणा के पानीपत में रेलवे स्टेशन पर ऑटो चलाने के लिए मंथली मांगने और मंथली न देने पर बीच सड़क पर दो बार खूब पीटने का मामला सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बदमाशों ने धमकी दी कि हम राहुल कश्यप गैंग के आदमी है, अगर

.

फोन कर बुलाया था आरोपी प्रधान ने

GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में सचिन ने बताया कि वह गांधी कॉलोनी का रहने वाला है। वह रेलवे स्टेशन पर ऑटो चलाता है। रेलवे स्टेशन का प्रधान सबसे एक हजार रुपए लेता है। जोकि पिछले करीब 5 माह से उससे दो हजार रुपए प्रति माह की मांग कर रहा है।

जिसके लिए उसने मना कर दिया। 28 दिसंबर की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच प्रधान का फोन आया और कहा कि वह उसे टंकी के पास मिले। वह उक्त पते पर पहुंचा, तो वहां करीब 20 मिनट तक वह खड़ा रहा, लेकिन प्रधान नहीं आया।

बदमाशों ने ग्रुप में दो बार पीटा

इसी बीच उसकी पत्नी का फोन आया, जिसने उसे सैलून छोड़ आने की बात कही। वह अपनी पत्नी को लालबत्ती चौक स्थित सैलून पर छोड़ कर वापस आया तो यहां रास्ते में उसे प्रधान मिला। जिसने कहा कि 2 हजार रुपए महीना देगा या नहीं। मना करने पर करण, कल्लु, साहिल ने उसके साथ खूब मारपीट की।

मौके पर GRP पहुंची और आरोपियों ने छुड़वा कर उसे मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। जैसे ही वे लाल बत्ती चौक पहुंचे तो वहां कर्ण, कल्लु, अर्जुन, साहिल, आकाश उर्फ अक्कु व अन्य 15 से 20 लड़के मिले और उसे ई-रिक्शा से उतारकर मारना शुरू कर दिया।

उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। फोन के कवर में करीब 3560 रुपए थे। इसके अलावा उन्होंने फोन तोड़ दिया और हाथ से चांदी का कड़ा भी निकाल लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि हम लोग राहुल कश्यप गैंग के आदमी है। अगर मंथली नहीं दी तो जान से मार देंगे और तेरा ऑटो भी नहीं चलने देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *