Vasudeva Kutumbkam is the inclusion of Sanatan Dharma | वसुधैव कुटुम्बकम् का समावेश है सनातन धर्म – Nawada News


.

शांतिकुंज हरिद्धार के मार्गदर्शन में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट नवादा के बैनर तले चार दिवसीय 24 कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन सुबह शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक प्रवचनकर्ता पूरन चंद्राकर, सहायक टोली नायक रामनारायण यादव, गायक जमुना प्रसाद शास्त्री, वादक अभिषेक वैष्णव, धनश्याम जी आदि की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 24 कुण्डीय हवन कुंड में गायत्री हवन कराया। गायत्री महायज्ञ के हवन में लगभग 4000 की संख्या में लोगों ने भाग लेकर हवन की पूर्णाहुति दी। शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रवचनकर्ता पूरन चंद्राकर जी ने बताया कि गायत्री हवन के धुंआ से दसों दिशाएं शुद्ध हो जाती हैं।चार दिवसीय 24 कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीन दिन सुबह गायत्री मंत्र के उच्चारण के सतह हवन होता हैं जिससे पूरा वायुमंडल शुद्ध हो जाता हैं।वायुमंडल में हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते है। गायत्री परिवार के जिला संयोजिका वीणा कुमारी मिश्रा ने बताया कि चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।सनातन धर्म वसुधैम कुटुम्बकम् का समावेश है जहां हर जाति हर धर्म के लोग का समावेश है। सुबह हवन के बाद संस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें पुंसवन संस्कार यानि गर्भवती महिलाओं का संस्कार किया गया वहीं बच्चों का नामकरण संस्कार करते हुए सैकड़ों बच्चों का नाम दिया गया हैं। विद्यारंभ संस्कार में दर्जनों बच्चों स्लेट पेंसिल पकड़ाया गया। महायज्ञ के दौरान सैकड़ों लोग गुरुदीक्षा ग्रहण किए। दोपहर में भंडारा में हजारों लोगों का प्रसाद वितरण किया गया। जिला गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रवचनकर्ता पूरन चंद्राकर जी,सहायक टोली नायक रामनारायण यादव, गायक जमुना प्रसाद शास्त्री, वादक अभिषेक वैष्णव, धनश्याम जी आदि की टोली को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।गायत्री परिवार की महिला मंडल के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आगामी 5 जनवरी को गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। महायज्ञ को सफल बनाने में गायत्री परिवार नवादा के मुख्य ट्रस्ट्री कैलाश प्रसाद सिंह एवं लालो प्रसाद सिंह जिला संयोजिका वीणा कुमारी मिश्रा, लालित नारायण,राम श्याम ,सुरेश प्रसाद यादव,यज्ञ अध्यक्ष पवन कुमार ,युवा मंडल लालमणि, कन्हैया, राजा, फुल्हन, अमित, बबलू, अंकित, निहारी, अभय, सत्यम,शिवम,हर्षित, गायत्री परिवार के परिव्राजक मनोज राय ,ब्रजेश कुमार,महिला मंडल, मनोरमा, संजू, मंजू, रागणी अंजू, विमला, कंचन, रीना, बन्टी, माधुरी शर्मा नविभा, चंचला, मुन्द्रन, संगीता आदि रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *