कपूरथला पुलिस ने हाईटेक नाका ढिलवां में की गई नाकाबंदी के दौरान तीन कार सवार नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। ढिलवां पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत ढिलवां थाने के SHO रमनदीप कुमार और ASI परमजीत कुमार ने हाईटेक नाका पुलिस सहित ढिलवां टोल प्लाजा के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी और इस दौरान पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के चलते टोल प्लाजा पर अमृतसर की तरफ से एक वरना कार आती दिखाई दी। जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस टीम ने उन्हें संदेह के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। एक आरोपी नाबालिग तीनों आरोपियों की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ गुरी निवासी मोहल्ला भाई हिम्मत सिंह नगर लुधियाना, ओंकार सिंह निवासी कोट बादल खां जालंधर व एक नाबालिग निवासी गांव कोट बादल खां जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरतेज सिंह के खिलाफ पहले भी लुधियाना में एक आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। काबू किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ नाबालिग आरोपी को होशियारपुर की बच्चा जेल में भेज दिया गया है।