Family members got angry due to non-availability of ambulance service in Katihar | कटिहार में एम्बुलेंस सेवा नहीं मिलने पर भड़के परिजन: डेढ़ घंटे तक करते रहे इंतजार, अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर हुआ जख्मी – Katihar News

कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रसाद हाई स्कूल के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल टेंगरिया निवासी मनीष कुमार(33) का प्राथमिक उ

.

डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भी नहीं आया एंबुलेंस।

डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भी नहीं आया एंबुलेंस।

डॉक्टर के रेफर करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में घायल के परिजन एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। जब एम्बुलेंस नहीं पहुंचा तो परिजन उग्र हो गए। लोगों के समझाने पर निजी वाहन से इलाज के लिए घायल को ले जाया गया।

घायल मनीष कुमार के पिता अशोक मिस्त्री ने बताया कि मेरा बेटा तीनघरिया श्रद्धा कर्म के लिए टेंट हाउस वाले के पास टेंट का साटा करने के लिए गया था। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद डॉक्टर पांडे ने घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन स्वस्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस का इंतजार करते डेढ़ घंटे बीत जाने के बावजूद भी एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हुई। जिसके कारण निजी वाहन से ले जाना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र की यह लचर व्यवस्था लोगों की जान ले लेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *