.
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा “बर्थडे ब्लड डोनेशन ड्राइव’ के तहत पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। सीकर एवं जयपुर में आयोजित कैंप में 227 यूनिट रक्तदान हुआ।
अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा, देश में आज करीब 1 करोड़ बल्ड यूनिट की आवश्यकता रहती है, लेकिन केवल 55 लाख यूनिट ही मुहैया हो पाती हैं। इसलिए युवाओं को रक्तदान को प्राथमिकता देनी चाहिए। सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं ब्लड मोटीवेटर बीएल मील ने बताया कि गुरुवार को जयपुर रोड स्थित महरिया किया में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा “बर्थडे ब्लड डोनेशन ड्राइव” के तहत आयोजित रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस मौके पर धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, प्रतीक महरिया, सिद्धार्थ महरिया, पूरणमल सुंडा, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, सत्येंद्र कुड़ी, ओमप्रकाश बिजारनिया, महरिया किया मैनेजर राम सिंह, झुंझुनूं सेल्स मैनेजर वैभव शर्मा, श्रीपाल व्यास, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कानाराम जाट, मदन मावलिया, पूर्व उप प्रधान ताराचंद भूकर, पंचायत समिति सदस्य संजय कृष्णिया, खेमचंद महलावत, सांवरमल मुवाल, डॉ. कैलाशचंद जाट ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।