हरियाणा के रोहतक जिले में एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
.
मृतक की पहचान जींद जिले के गांव अमरहेड़ी निवासी मनजीत के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने उक्त अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
ऑटो में कार ने मारी टक्कर
पुलिस को दी शिकायत में गांव काहनौर निवासी प्रवीण ने बताया कि आज उसके पास उसकी साली का लड़का मनजीत आया हुआ था। जो कि पैनासोनिक कंपनी झज्जर मे नौकरी करता था। जो सुबह करीब 10.30 बजे गांव काहनौर से गांव की ऑटो में रोहतक जाने के लिए बैठा था। जिसमें और भी यात्री बैठे थे। जब यह ऑटो गांव काहनौर-बल्लभ गांव से थोड़ा आगे निकला तो झज्जर नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी।
कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
टक्कर लगने से मनजीत और ऑटो मे बैठे यात्री को भी काफी चोटें लगी। जिस पर मनजीत को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ट्रामा सैंटर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर साहब ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया । पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि यह हादसा कार चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाई जाने के चलते घटित हुआ है । जिसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ।