बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार श्रेयस पुराणिक
चंडीगढ़ टूरिज्म और सिटको (CITCO) द्वारा 3 जनवरी 2025 को होटल माउंटव्यू में एक भव्य बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर में वीकेंड पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।
.
कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार श्रेयस पुराणिक अपनी प्रस्तुति देंगे, जिन्हें फिल्म ‘एनिमल’ और ‘सतरंगा’ से ख्याति मिली है। यह शाम लाइव परफॉर्मेंस, अनलिमिटेड स्नैक्स, बुफे और बेवरेजेस के साथ दर्शकों के लिए यादगार अनुभव होगी।
होटल माउंटव्यू के हरे-भरे लॉन और स्विमिंग पूल क्षेत्र को शानदार ढंग से सजाया गया है। इस ठंडी रात को गर्मजोशी से भरने के लिए हीटर लगाए गए हैं, जिससे मेहमान आरामदायक माहौल का आनंद ले सकें। बच्चों के लिए एक विशेष ‘किड्स ज़ोन’ भी बनाया गया है, जहां उन्हें अलग-अलग मनोरंजन विकल्प मिलेंगे। मेहमानों की सुविधा के लिए वैलेट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
टिकटों की कीमतें इस प्रकार हैं
टिकट | रेट |
कपल पास | 5,000 रुपए |
स्टैग पास | 3,000 रुपए |
10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए | 1,000 |
10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए | नि:शुल्क |
यहां मिलेंगे टिकट
ऑनलाइन टिकट शाउटलो और बुकमायशो पर उपलब्ध हैं। ऑफलाइन टिकट होटल माउंटव्यू, शिवालिकव्यू और पार्कव्यू से खरीदे जा सकते हैं।
सिटको के प्रबंध निदेशक हरि कल्लिकट, आईएएस ने कहा, “हम इस म्यूजिकल नाइट का आयोजन कर बेहद उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम मनोरंजन और मस्ती से भरपूर होगा। यह चंडीगढ़ में वीकेंड पर्यटन को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है। हम सभी को आमंत्रित करते हैं कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर 2025 के पहले वीकेंड को यादगार बनाएं।”