.
मथुरा गेट थाना पुलिस ने रास्ते के विवाद को लेकर फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार िकया है। आरोपी भोला उर्फ भरत सिंह (23) पुत्र गोरधन सिंह जाट निवासी विजय नगर सारस चौराहा थाना और मनीष (24) पुत्र वीरेंद्र िसंह जाति जाट निवासी नगला केवल थाना चिकसाना को गिरफ्तार किया है, जो एक साल से वांछित चल रहे थे। बीते साल एक अगस्त को मोहन सिंह पुत्र गोपाल सिंह माली निवासी प्रिंस नगर हाल निवासी सूरजपोल सैनी मोहल्ला ने रास्ते में दीवार को लेकर पीड़ित और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से पैर में गोली मारने का मामला थाना मथुरा गेट में दर्ज कराया था।