- Hindi News
- Business
- Reliance Acquires Healthcare Company Karkinos For ₹375 Crores| Here The Deal Details
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/29/reliance-industries_1735480788.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म कार्किनोस का अधिग्रहण कर लिया है। यह डील 375 करोड़ रुपए में हुई है। रिलायंस की स्वामित्व वाली रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर (RSBVL) ने कार्किनोस हेल्थकेयर लिमिटेड को खरीदा है। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।
फाइलिंग के अनुसार RSBVL ने कार्किनोस के 10 मिलियन (1 करोड़) इक्विटी शेयर्स को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 10 करोड़ रुपए कैश पेमेंट में खरीदा है। जबकि 10 रुपए के हिसाब से 365 मिलियन फुली कनवर्टिबल डिवेंचर को 365 करोड़ रुपए कैश पेमेंट में खरीदा है।
FY23 में कार्किनोस ने ₹22 करोड़ का बिजनेस किया
कार्किनोस की शुरुआत 24 जुलाई, 2020 को हुई थी। टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन और ऑन्कोलॉजी-सेंट्रिक प्लेटफॉर्म भारत में शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता लगाने उसका डायग्नोसिस करने और इसका मैनेजमेंट करने का काम करती है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने करीब 22 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
रिलायंस डिजिटल हेल्थ ने HAGI में 45% शेयर खरीदी
पिछले हफ्ते 20 दिसंबर को रिलायंस की स्वामित्व वाली एक अन्य कंपनी ‘रिलायंस डिजिटल हेल्थ’ ने ‘हेल्थ अलायंस ग्रुप इंक’ (HAGI) में 45% शेयर खरीद ली थी। यह डील 10 मिलियन डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपए) में हुई थी।
अमेरिका बेस्ड हेल्थकेयर कंपनी 21 दिसंबर 2023 में बनी थी। कंपनी अमेरिका, भारत और बाकी दुनिया में वंचित लोगों के लिए टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन सॉल्यूशन देती है। HAGI हेल्थ सेक्टर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए भी काम करती है।