The line man who came to cut the connection was beaten up | कनेक्शन काटने पहुंचे लाइन मैन को पीटा: बहराइच में बकाया बिल न जमा करने पर गई थी टीम, ग्रामीणों ने किया हमला – Bahraich News


बहराइच में देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरौर गांव में बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे विद्युत कर्मी पर हमला हो गया। असलम नामक व्यक्ति ने कर्मी की पिटाई कर दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। घायल कर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प

.

विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात रविंद्र नामक कर्मी कनेक्शन काटने नगरौर गांव पहुंचे थे। असलम का बिजली बिल लंबे समय से बकाया था। जब रविंद्र ने कनेक्शन काटा, तो असलम भड़क उठा और अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।

घायल कर्मी रविंद्र ने बताया, बकाया बिल पर कनेक्शन काटने के दौरान असलम और उसके साथियों ने हमला किया। मेरे पैर में चोट आई है। रविंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाल ने कहा, “शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की गहराई से जांच हो रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *