Mandi Two Cars Collide 8 Injure News Update | मंडी में दो कारों की टक्कर, 8 घायल: चंडीगढ़-मनाली हाईवे के मलोरी टनल पर हुआ हादसा, हरियाणा से आए लोग कुल्लू जा रहे थे – Mandi (Himachal Pradesh) News


चंडीगढ़-मनाली एनएच के मलोरी टनल पर दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। हादसा तब हुआ जब हरियाणा नंबर की गाड़ी कुल्लू की तरफ जा रही तो सामने से एचपी नंबर की गाड़ी से टकरा गई।

.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शनिवार करीब 4 बजे टनल नंबर 6 मलोरी के पास दोनों कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी। हादसे में हरियाणा के रवि उम्र 22 साल, विकास (22), मंजीत (25), वीरेंद्र (26), मोहित (25) घायल हुए हैं। जबकि कटौला की अंशिका (23), निशांत (17) और उषा (46) घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।

एसएचओ देशराज ने बताया कि की पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी से आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़क मार्ग प्रभावित होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *