Youth arrested for threatening MP Burke | सांसद बर्क को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार: संभल पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, बोला- हमारे पैतृक संबंध – Sambhal News

संभल पुलिस ने सांसद बर्क के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने वाले दूसरे समुदाय की युवक मौहल्ला कोट पूर्वी निवासी अजय शर्मा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि युवक ने धमकी देने के आरोप से इनकार किया है।

.

पुलिस ने संसद के घर के केयरटेकर की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त का धारा 170 के शांतिभंग के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए कर दिया। नखासा इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया की धारा 333, 352, 351(2) के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बता दें कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के मौहल्ला लोधी सराय निवासी केयरटेकर कामिल ने पुलिस को बताया कि युवक घर में घुसा और सांसद एवं उनके पिता को पूछने लगा जब मना किया कि वह यहां नहीं है। युवक जान से मारने की धमकी देने लगा और गाली-गलौज करता हुआ भाग गया।

देखें 4 तस्वीरें…

आरोपी अजय शर्मा ने बताया कि मैंने कोई धमकी नहीं दी, कौन कहता है मैंने धमकी दी है। हमारे मिलने वाले हैं, दादालाही (पैतृक) संबंध हैं। हम तो जब भी जाते हैं अकेले ही जाते हैं। ममलूक ताऊजी व उनके लड़के घर पर नहीं थे। जो लड़का वहां मिला, उसने कहा कि पंडित जी मैं आपको नहीं बिठा सकता। पता नहीं किसने शिकायत की, हमारी कोई बात ही नहीं हुई। वहां पर उससे मेरी एक घंटा बात हुई है। उन्होंने मुझे वहां बिठाया है, हम क्यों धमकी देंगे?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *