Bathinda Bus Accident Update| Cm Bhagwant Mann Announcement| Sardulgarh | बठिंडा बस हादसे के मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख: सीएम मान ने की घोषणा; केंद्र सरकार ने 2-2 लाख देने का किया ऐलान – Bathinda News

हादसे के बाद लोागें को बस से निकालते हुए आस-पास के गांव के लोग।

पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई थी। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल

.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी सांझा करते हुए कहा कि, बीते दिनों बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे के दौरान अपनी जान गंवा चुके यात्रियों के परिवारों को पंजाब सरकार द्वारा 3-3 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी और ज़ख्मी हुए यात्रियों का पूरा इलाज मुफ्त करवाया जाएगा। हमारी सरकार राज्य के लोगों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है।

हादसे के बाद लोगों को बस से निकालते हुए, और आस-पास के गांव के लोग।

हादसे के बाद लोगों को बस से निकालते हुए, और आस-पास के गांव के लोग।

बीते दिन प्रधानमंत्री ने किया था ऐलान

घटना के बाद बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया था। घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जानी है।

तेज स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर

बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ था। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे।

गांव के लोगों ने बचाए थे बस सवार

पुलिस के मुताबिक न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस सवारियों को लेकर बठिंडा की तरफ जा रही थी। जीवन सिंह वाला गांव के पास बस अचानक बेकाबू होकर नाले में पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे और सीढ़ियां लगा बस से सवारियों को निकाला। आसपास के लोगों ने ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *