Kapurthala Narcotics destroyed | कपूरथला में नष्ट कराए नशीले पदार्थ: 12 थानों में दर्ज 28 केस, एसएसपी ने की निगरानी, बोले- अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस नीति – Kapurthala News

कपूरथला में नशीले पदार्थों को नष्ट कराते अधिकारी

पंजाब में कपूरथला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज विभिन्न मामलों में पकडे़ गए नशीले पदार्थों को नष्ट कराया गया।

.

एसएसपी कपूरथला गौरव तुरा ने बताया कि को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा जिले के 12 पुलिस स्टेशनों में दर्ज 28 मामलों में बरामद नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने नशे को नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी की।

कपूरथला में नशीले पदार्थों को नष्ट कराने के दौरान पुलिस अधिकारी

कपूरथला में नशीले पदार्थों को नष्ट कराने के दौरान पुलिस अधिकारी

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य पुलिस कप्तान (जांच) सरबजीत रॉय और उप पुलिस कप्तान पीबीआई नारकोटिक्स सुखपाल सिंह द्वारा कपूरथला जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कुल 28 मामलों में बडी मात्रा में बरामद डोडा चूरापोस्त, हेरोइन, नशीला पदार्थ और गांजा को सेंट्रलाइज्ड मालखाना और जुडिशियल मालखाना में से नष्ट करवाया गया।

उन्होंने जिले से नशाखोरी का सफ़ाया करने की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस घिनौने अपराध के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *