10 lakh rupees fraud in the name of getting a job | नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी: ओडिशा के युवक को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर जॉब दिलाने के नाम पर लिए रुपए – Deoghar News


पीड़ित ओडिशा के जाजपुर निवासी जयराम दास।

देवघर मधुपुर थाना क्षेत्र के मो. मुज्जमिल ने जिंदल या टाटा प्लांट में जॉब दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। मो. मुज्जमिल पर ओडिशा के जयराम दास ने यह आरोप लगाते हुए थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

.

जयराम दास ने बताया कि केशरगढ़ा निवासी मो. मुज्जमिल जिंदल फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पर उससे दोस्ती हुई। उसने मेरे बेटे को जिंदल या टाटा प्लांट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उसने कई किस्तो में फोन पे और नकद में दस लाख रुपए ले लिए। जब जॉब नहीं लगी तो बोला रुपए वापस कर दूंगा, पर अब बात भी नहीं कर रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *