पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।
हरियाणा में करनाल के मेरठ रोड पर एक दर्दनाक हादसे में 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बुजुर्ग सरहिंद मेला देखकर लौट रहा था और रोंग साइड में सड़क पार कर रहा था। अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी
.
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेला देखकर लौटते समय हुआ हादसा
जलमाना गांव के रहने वाले सुखवंत सिंह (83) सरहिंद मेला देखने गए थे। मेला देखकर घर लौटते समय उन्होंने करनाल से मेरठ रोड पर गलत दिशा में पैदल चलना शुरू कर दिया। इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर, मेरठ की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने सुखवंत सिंह को तुरंत कल्पना चावला अस्पताल करनाल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।
बेटे ने की पिता की शिनाख्त
बुजुर्ग के बेटे नरवैर सिंह ने बताया कि पिता की तलाश में वह करनाल पहुंचे थे। थाना सदर में पूछताछ के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव अस्पताल के डेड हाउस में रखा गया है। शव देखने पर उन्होंने अपने पिता की पहचान की। सुखवंत सिंह के परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, ट्रक चालक की तलाश जारी
थाना सदर करनाल में नरवैर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।