Shimla Drug Smuggling Gang Bust 3 Arrest News Update | शिमला में नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़: चिट्टा मिला, 3 बदमाश गिरफ्तार, रामपुर में थे एक्टिव – Shimla News


शिमला में पुलिस ने नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिनके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चिट्टा मिला है। ये कार्रवाई मिशन क्लीन के तहत रामपुर के ननखड़ी में की। ये लोग ननखड़ी, रामपुर और कुमारसैन में सक्रिय थे।

.

खोलीघाट के नाम से जाने जाने वाले इस गिरोह का सरगना पहले भी चिट्टे के कई मामलों में पकड़ा जा चुका है। ऐसे में अब पुलिस ने इनके साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूरे नेटवर्क को तोड़ेगी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय बलबीर सिंह उर्फ फौजी निवासी गांव नागाधार डाकघर जाह तहसील ननखड़ी, 32 वर्षीय अखिलेश कुमार निवासी गांव खोली घाट पीओ खुन्नी तहसील ननखड़ी और संजीव मेहता गांव शालग तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज देकर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *